भारत और पाकिस्तान के ऐसे 5 रेसलर जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में खूब नाम कमाया

आज हम आपको ऐसे पांच रेसलरो के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि भारत और पाकिस्तान से संबंधित है इन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपने देश के लिए प्रतिनिधित्व कर के अपने देश को गर्व करने का मौका दिया है। तो आइए जान लेते हैं।


5- मुस्तफा अली






Third party image reference

पाकिस्तानी मूल के आदिल आलम एक पेशेवर रेसलर है इन्हें रिंग में मुस्तफा के नाम से जाना जाता है उन्होंने साल 2017 में डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपने कैरियर की शुरुआत की थी और इनको अपने मुल्क का ध्वज ना दिखाने के चलते अपने ही देश में काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।


4- बादशाह पहलवान खान






Third party image reference

बादशाह खान पाकिस्तान के खली के रूप में जाने जाते हैं अभी इनका उम्र मात्र 22 वर्ष है और यह फिलहाल यूरोप के सबसे बड़ी रेसलर कंपनी के साथ रेसलिंग स्टार में साइन किया हुआ है और यह चाहते हैं कि जल्द ही डब्ल्यूडब्ल्यूई के मंच पर उनका स्वागत हो।


3- महाबली शेरा






Third party image reference

आपको बता दें कि ऐसा कहने में बिल्कुल हीचक नहीं होगी कि भारत का रेसलिंग के नाम में सबसे ऊंचा करने के मामले में महाबली शेरा का अहम योगदान है इन्होंने भारत के लिए रेसलिंग के जरिए भारत का नाम रोशन किया हुआ है यह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीएनए में कदम रखा इसके साथ-साथ तक टीएनए बने हुए हैं और उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।


2- जिंदर महल






Third party image reference

आपको बता दें कि जिंदर महल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में कम समय ही अपना नाम ऊपर दर्ज कराया था इन्होंने रैंडी ऑर्टन को डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप में हराया हुआ है और फिलहाल डब्ल्यूडब्ल्यूई के कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से रिंग से दूर हैं।


1- द ग्रेट खली






Third party image reference

भारत के एकमात्र ऐसे रेसलर जिसकी वजह से डब्ल्यूडब्ल्यूई देखने की लालसा और दोगुनी हो गई इन्होंने भारत का नाम विश्व स्तर रोशन कर दिया है यह खिलाड़ी का नाम द ग्रेट खली है जिनका असली नाम दलीप सिंह राणा है यह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और भारत के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के चौथे संस्करण के प्रतिभागी भी रह चुके हैं।


ग्रेट खली को दुनिया भर के लोग जानते हैं क्योंकि इन्होंने मशहूर रेसलर अंडरटेकर को धूल चटा दी थी जिससे कि खाली डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बन चुके हैंलेकिन अफसोस यह है कि साल 2012 से बेचने छोड़कर भारत में अपना रेसलिंग स्कूल चला रहे हैं।