अपील

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ परिवार के सभी पत्रकार बन्धु एवं मित्रगण
मुझे आशा है कि आप सभी स्वस्थ होंगे और आपके परिवार में भी सभी स्वस्थ होंगे। आप अपने पत्रकारिता धर्म का पालन ज़रूर करें परन्तु कृपया आप अपना और अपने परिवार का भी ध्यान रखें। विशेषतः अपने परिवार के बुजुर्गों का कुछ समय के लिए सार्वजनिक रूप से मिलने से बचें, क्योकि आप अपने परिवार एवं इस समाज के अमूल्य धरोहर हैं।


मैं चाहता हूँ कि आप सभी सहित मेरे सभी मित्रगण और उनका परिवार स्वस्थ एवं सुखी रहें।


आप जहाँ हो -- जैसे हो-- वहाँ -- वैसे ही-- खुश रहें।
आपसे मिलना ज़रूरी नहीं आपका होना जरूरी है।



आपका शुभचिंतक
मुक्ति नाथ उपाध्याय
  राष्ट्रीय प्रभारी
(खेल एवं संस्कृति)
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ