भूखे को भोजन देने के लिए हूँ  संकल्पित : मनमोहन त्रिगुनायक


लार, देवरिया। लार क्षेत्र के नैनी डेनी गांव निवासी समाजसेवी ने अपने गांव में साबुन वितरण किया तथा गांव में कारोना पर जागरुक रहने की बात कही। मनमोहन त्रिगुनायक ने कहा कि अपने  गांव में किसी व्यक्ती को भूखे नही सोने दिया। इसके  लिए मैं और मेरा परिवार संकल्पित है। भूखे को भोजन देना पुन्य का कार्य है गांव में बाहर से आने वाले की व्यवस्था बिद्यालय में की जा रही है वहा उनको भोजन का इंतजाम कराया जायेगा मोदी जी व योगी जी के इस अभियान में मैं भी अपने को जोड़कर जनसेवा का प्रयास कर रहा हूँ।


इस अभियान में संजय त्रिगुनायक, अभिषेक त्रिगुनायक, बिजय त्रिगुनायक, भोला यादव, सचिन यादव, अरविंद य़ादव, खाजा य़ादव, रजिन्द्र यादव, अशोक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।