रतसर (बलिया) मान्यवर कांशीराम के 86 वें जन्मदिवस के अवसर पर क्षेत्र के जिगनी, जिगिनहरा में सामाजिक जागरूकता महा सम्मेलन का आयोजन रविवार को हुआ।
सम्मेलन की मुख्य अतिथि प्रो०इन्दू चौधरी बीएचयू (वाराणसी) ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दू समाज को मनुवादियों ने आज भी बांटकर रखा है। पाखण्ड, अन्धविश्वास, कर्मकाण्ड के मकड़ जाल में समाज के दलित, पिछड़ों को इस कदर बांधा है कि यह आज भी हाशिए पर है। उन्होनें मा० कांशीराम के मिशन को दिशा देने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी जागरूक बने और जाति, समाज और देश के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि डा० उदय पासवान ने कहा कि एसी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज जब तक एक होकर अपनी हक की लड़ाई नही लड़ेगा, तब तक यह समाज हाशिए पर ही रहेगा। इसके पूर्व डा० इन्दू चौधरी और डा० उदय पासवान द्वारा मान्यवर कांशीराम के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा रामाशीष गौतम द्वारा अतिथियों को मान्यवर कांशीराम की कांस्य प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में मिशन गीत गायिका सरोज त्यागी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य अमित कुमार यादव एवं संचालन मनोज कुमार ने किया।