देश व प्रदेश में करोना के कहर से सजग रहे जनता : रंजना भारती


सलेमपुर, देवरिया। समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रदेश सचिव एससी, एसटी प्रकोष्ठ एवं मंडल प्रभारी गोरखपुर बिधान सभा क्षेत्र सलेमपुर देवरिया सपा नेत्री रंजना भारती ने कहा कि मेरे सलेमपुर की जनता देश में हुए 14 अप्रैल तक लाक डाउन का पालन पूरी तरह से कर रही है मै अपने सभी समाजवादी पार्टी के साथियों से गुजारिश करना चाहती हूँ कि इस बिप्पती की घड़ी में अपने अपने आसपास के लोगों पर ध्यान रखें और जितना हो सके लोगों की मदद करें और करोना  से किस तरह बचा जाय ये जानकारी लोगों को दे इस क्रम में मै सरकार से मांग करुगी कि जो लोग मजबूर एवं मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले ब्यक्तीयो को खाने पीने जैसी सामग्रियों का प्रबंध शीध्र मुहैया कराने का कष्ट करे।