कोरोना से बचाव एवं रोकथाम हेतु संदेश की नियमित मानिटरिंग की जाये : अमित कुमार अग्रवाल


गोरखपुर 17 मार्च, 2020 :  अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने 17 मार्च, 2020 को महाप्रबन्धक बैठक कक्ष में मुख्य चिकित्सा निदेशक, प्रमुख विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं तीनों मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबन्धक के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से करोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु किये जा रहे उपायों पर विस्तार से चर्चा की। 


बैठक को सम्बोधित करते हुए अपर महाप्रबन्धक श्री अग्रवाल ने रेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये वातानुकूलित कोचों में कम्बल की सुविधा अस्थायी रूप से हटा दी जाये तथा 24 मार्च, 2020 तक मांग के आधार पर कम्बल की सुविधा केयर टेकर उपलब्ध करायें तथा 25 मार्च, 2020 से सभी वातानुकूलित कोचों से कम्बल की सुविधा हटा दिये जाये। स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों सेनीटाइजेशन तथा फ्यूमीगेशन का कार्य किया जाये।  


अपर महाप्रबन्धक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेशनों पर जन सम्बोधन प्रणाली एवं सी.सी.टी.वी. के माध्यम से प्रसारित हो रहे कोरोना से बचाव एवं रोकथाम हेतु संदेश की नियमित मानिटरिंग की जाये। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता के हित में लिये जा रहे निर्णयों से उन्हें अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये। स्टेशनों एवं गाड़ियों की नियमित रूप से की जा रही सफाई के अतिरिक्त कोरोना वायरस के दृष्टिकोण से भी अतिरिक्त सफाई की जाये। सफाई के दौरान यात्रियों के टच में आने वाले सीट, हैण्डिल, दरवाजें आदि की अल्कोहल आधारित रसायनों से सफाई कराकर पूरे कोच को डिसइन्फेक्ट करायें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि साफ-सफाई सामग्री एवं मैन पावर की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।