कोतवाली प्रभारी सलेमपुर ने कारोना पर जनता को किया  जागरुक



सलेमपुर, देवरिया। सलेमपुर कोतवाली प्रभारी अश्वनी राय ने कहा कि कारोंना एक गंभीर समस्या है जिसका निदान घर में रहने से है। हम सब इसका पालन करे अश्वनी राय ने कहा कि दूर दराज से आने वाले राहगीर की मदद की जा रही है तथा भोजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है। जानवरो को महिला पुलिस ने भोजन दिया है तथा पुलिस को सभी चौंराहो पर गस्त लगाने व सुरक्षा के प्रती ध्यान देने मानवता के तहत मदद करने के लिये जागरुक किया गया है। बाहरी  यात्री पर विशेष नजर है। जिससे कारोना को बढ़ने से रोका  जा सके। व्यापारी समाज, संस्थाओ से भी सहयोग लिया जा रहा है तथा गरीबो को मदद करने में सहयोग की भावना रखे  जिससे समाज का विकास हो सके।