पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं मे निराशा और आक्रोश



भाजपा नेता शिवाकांत तिवारी ने एक भेंटवार्ता में बताया कि सामान्‍यतया पूर्णतः समर्पित और पुराने कार्यकर्ताओ को ही मनोनित पदो पर रखा जाता है, और सलेमपुर टाउन एरिया मे ऐसे सैकडो कार्यकर्ता है जिन्होने अपनी पूरी जवानी पार्टी के लिए खपा दी। परन्‍तु पार्टी के वरिष्ठ लोग कुछ बिशेष लोगों को ही हर मौको पर फायदा दे रहे है, और जीवन समर्पित करने वाले कार्य कर्ता ठगा सा महसूस कर रहे हैं। यहाँ कुछ विशेष ब्‍यक्‍तिओ को ही जिलापंचायत, टाउन एरिया, नगरपालिका का टिकट मिलता है, उन्ही लोगों को पार्टी मे उच्च पदो का पदाधिकारी बनाया जा रहा है, और उन्ही लोगों को ही टाउन एरिया सर नगर पालिकाओं मे सदस्य भी मनोनित कर दिया जा रहा है।
इससे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं मे निराशा और आक्रोश बढ रहा है, जो पार्टी हित मे नहीं है। वरिष्ठ पदाधिकारियों से अनुरोध है कि इन बातों का संज्ञान ले और भूलों का सुधार कर कार्यकर्ताओ का मनोबल बढाने का काम करे न कि हत्‍तोत्‍साहित करने का।