नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। मोदी ने सोमवार शाम किए ट्वीट में कहा कि बहुत लोग कोविड-19 के लिए टेक्नोलॉजी के जरिए समाधान साझा कर रहे हैं। मैं उनसे mygovindia पर अपने सुझाव साझा करने की अपील करता हूं। आपका ये प्रयास कई तरह से मदद कर सकता है।
*एक लाख का इनाम भी*
इस चैलेंज में विजेताओं को नकद एक लाख रुपए तक पुरस्कार दिया जाएगा। mygovindia के पेज पर दिए चैलेंज में कहा गया है कि स्थानीय रूप से वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे अहम नागरिकों को सही जानकारी और सावधानियों के साथ जागरुक है। हम उन व्यक्तियों और कंपनियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। जिनके पास समाधान, जैव सूचना विज्ञान, डेटासेट के लिए ऐप्स हैं जिनकी मदद से कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी जा सकती है।
*सांसदों से भी कहा- कोरोना पर जागरूकता फैलाएं*
कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी के सांसदों से कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा है। प्रधानमंत्री ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में यह बात कही। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने में डॉक्टरों, नर्सो और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत एवं योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि बजट सत्र की अवधि कम नहीं की जाएगी और यह पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार तीन अप्रैल तक चलेगा।