बिहार कांग्रेस व दिनारा विधान सभा क्षेत्र की वरिष्ठ नेत्री सुनंदा सिंह ने बिहार सरकार से देश के दूसरे हिस्से में फंसे छात्र,मजदूर व आम जनता को वापस बुलाने की मांग करते हुए कहा कि एक तरफ कोटा में हमारे छात्र व देश के दूसरे हिस्से में फंसे दिहारी मजदूरो को वापस बुलाने से सरकार मना कर रही है वहीं दूसरी तरफ राजग के सांसद व विधायक सरकार के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है। बिहार में यह दोहरा कानून कैसे चलाया जा रहा है? क्या यह सरकार के दोहरे चरित्र को नहीं दर्शाता है? मैं आप लोगों की तरफ से सरकार से मांग करती हूं कि जो हमारे बच्चे जो हमारे बिहारी मजदूर और मध्यम वर्ग के लोग वहां फंसे हैं उन्हें अपने बिहार लाने के लिए उचित व्यवस्था सरकार की नैतिक जिम्मेवारी बनती है जिसे सरकार अति शीघ्र धरातल पर उतारने की पहल करें!
देश के दूसरे हिस्सों में फंसे लोगों को वापस बुलाने का काम करे बिहार सरकार : सुनंदा सिंह