कानपुर। वाराणसी आज काशी विश्वनाथ व माँ गंगा की बात हो तो हिन्दू धर्म में नरेन्द्र मोदी जी की चर्चा होना स्वभाविक है देश के प्रधानमंत्री जी नमामी गंगे की स्वच्छता को लेकर एक अभियान चला दिया है जिसकी प्रेरणा हम सब को लेनी चाहिए। काशी नगरी पवित्र नगरी है जिसे भगवान शिव से जोड़कर जाना जाता है। जहां माँ गंगा की अबिरल धारा बहती हो आज उस पवित्र तीर्थ में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जुड़ाव की कहानी भी है। पूरब दिशा में सूर्योदय, पूर्वांचल की काशी, मोदी जी के अराध्य भगवान शिव का तीर्थ स्थान, माँ गंगा की पावन धरती, ये आस्था कहीं नहीं मिलेगी इसलिये देश के नरेन्द्र मोदी जी वाराणसी से सांसद बनकर देश के प्रधानमंत्री बने ये महिमा बाबा विश्वनाथ की है। माँ गंगा को अपने हृदय से मानने वाले प्रधानमंत्री जी नमामी गंगे की स्वच्छता पर ध्यान देते हुए निर्मल गंगा स्वच्छ भारत का संदेश देश को दिया है। आज हम सब उनके योजना में अपना सहयोग कर राष्ट्र का निर्माण में योगदान दे सकते है। गंगा विचार मंच की प्रांत सह संयोजक व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिती सदस्य शालिनी कपूर ने नरेन्द्र मोदी और देश की आस्था पर गोष्ठी के माध्यम से जन जागरण चलाकर देश को मजबुती पर अपना बल दिया है।
देश मे काशी नगरी व नमामी गंगे से होगा भारत का विकास : शालिनी कपूर