एकजुट होकर हम हराएंगे कोरोना वायरस को : डॉ पी०के० श्रीवास्तव



कोरोना कर्फ्यू में जरूरतमंदों के सहायतार्थ आगे आये सामाजिक संस्थाएं


सत्य सीता संस्थान द्वारा बांटा गया खाद्यय सामग्री व पानी की बोतलें


कोरोना के कहर से बचने के बताए गए उपाय


गरीबो, मजदूरों, जरूरतमंदों, भूखों को कराया गया भोजन
कोरोना से बचने के बताए गए उपाय


कोरोना की मार झेल रहे भारत के लगभग सभी हिस्सों में सामाजिक व शिक्षण संस्थान आगे आकर जरूरतमंदों की मदद में जुट गए हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिये भारत सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन की जैसे ही घोषणा कि वैसे ही पूरा देश जहां के तहां ठप हो गया। यातायात के सभी साधनों पर रोक लगा दी गयी। पूरा देश ठप हो गया। ऐसे में गरीबों, दैनिक मजदूरों व असहाय, लाचार, बेवस लोगों के सामने खाने पीने व अपने परिवार का भरण पोषण करने की समस्या आ पड़ी। हलाकि सरकार अपने स्तर से इनके लिये खाने पीने वस्तुएं निःशुल्क वितरण करने की भी घोषणा कर चुकी है, लेकिन जब तक सरकार की घोषणा का अनुपालन सरकारी राशन के दुकानदार करते बहुत देर हो चुकी होती।ऐसे में देश के सभी हिस्सों में सामाजिक व शिक्षण संस्थाएं आगे आ जरूरतमंदों की मदद में लग गए।


गोरखपुर शहर के अनेक चौराहों पर सत्य सीता सेवा संस्थान के लोगों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिये किये गए लॉक डाउन के बीच एच०एन०सिंह चौराहा, धर्मशाला, मोहद्दीपुर आदि जगहों पर लगभग दो सौ गरीब व असहाय लोगों के बीच भोजन व पानी की बोतलों का वितरण किया गया। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताये गए। और एक साथ भीड़ न लगाने तथा एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की बात भी कही गयी। इस मौके पर संस्था सत्य सीता सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ पी० के० श्रीवास्तव ने आगे भी जरूरतमंदों के सहयोग करते रहने की बात कही और इस विपदा की घड़ी में सभी को एकजुट होकर देशहित में सरकार के निर्णयों का पालन करने की अपील की।साथ ही कोरोना के प्रकोप से बचने के लिये सोशल डिस्टेंस बनाये रखने पर जोर देते हुए कहा कि सभी देशवासियों को एकजुटता दिखाते हुए इस लड़ाई को लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, पुलिस व सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाना होगा।उक्त अवसर पर डॉ पी०के०श्रीवास्तव के साथ संस्था के अन्य सदस्य व कार्यकर्ता सत्येंद्र पुष्कर, संदीप वर्मा, मंजीत, संजय दुबे, अनुभव, प्रवीण आदि ने भी अपना सहयोग दिया।


रवीश पाण्डेय की रिपोर्ट