*कांग्रेसी नेता के आकस्मिक निधन पर शोक*


सलेमपुर, देवरिया। कांग्रेस के युवा नेता सोशल मीडिया पर दल की आवाज उठाने वाले सलेमपुर विकास खण्ड के विशुनपुरा गांव निवासी प्रवीण पांडेय का इलाज के दौरान गोरखपुर में आकस्मिक निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी। स्थानीय कांग्रेसी शोक व्यक्त कर इनके निधन को दल और समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। शोक व्यक्त करने वालों में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र पांडेय, सलेमपुर विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता भागीरथी प्रसाद, दीनदयाल प्रसाद, आनन्द पांडेय, नीरज द्विवेदी, मोहन प्रसाद, प्रवीण शुक्ला, मंटू यादव, राजन तिवारी, सुच्चन खान, चंद्रमोहन पांडेय, देवेश पांडेय आदि प्रमुख रहे।