कारोना की जंग में देवरिया की कृतीरानी मिश्रा का है शानदार योगदान : शिवाकान्‍त तिवारी


देश की करोना बीमारी को लेकर कृतीरानी मिश्रा का योगदान सराहनिय है। कारोना को लेकर कृतीरानी मिश्रा से गुरुकुल वाणी समाचार पत्र से शिवाकांत तिवारी ने बात किया तो कृतीरानी ने कहा कि हमारे यहां सुरक्षा कीट तैयार किया जा रहा है मास्क बनाये जा रहे ये सभी कारोना पर विजय प्राप्त करने की दिशा में कार्य किया गया है। 


सेनेटाईज़र का प्रयोग कर एक मिटर की दूरी बनाकर महिलाएं कार्य करती है जिससे सुरक्षा कवच बना रहे ये कारोना संक्रमण को समाप्त करने मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी का योगदान भी सराहनिय  है। देश में  सर्वश्य त्याग कीभावना प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के पास है देश का प्रधान सेवक ईमानदार राष्ट्र के प्रति ईमानदार है गरीब किसान मजदुरो की भोजन की चिंता मोदी जी व योगी जी कर रहे है। मेरा प्रयास ये है कि महिलाओं को रोजगारपरक शिक्षा देकर उन्हे रोजगार के प्रति मजबूत बनाये जिससे मोदी जी के सपनो को साकार किया ज़ा  सके।
कृती रानी मिश्रा ने जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक श्रीपती मिश्रा व मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी व सफाई कर्मचारियो  को समाजिक संस्थान व जिला उद्दोग व्यापार मंडल को जिला देवरिया को कारोना मुक्त करने में सहयोग पर आभार जताया।