कार्यकर्तांओ के दम पर संगठन होगा मजबूत : धन्नजय चतुर्वेदी  


सलेमपुर, देवरिया। भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष धन्नजय चतुर्वेदी ने कहा की पार्टी को मजबूती लाने मे सबसे बड़ा सहयोग कार्यकर्तांओ का है इनका सम्मान होना चाहिये। 


संगठन की नीव मजबुत हो इसके लिये कार्य करना चाहिए आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है हम सब को मिलकर कारोना से बचाव में सहयोग करना चाहिए। पार्टी में  बूथ कार्यकर्ता संगठन को मिलाकर लेकर चलने में सहभागिता देना चाहिये लेकिन कार्यकर्ता के सम्मान पर ठेस  पहुचाने वाले लोगो का बिरोध होना चाहिये जिससे पार्टी कमज़ोर न हो सके कार्यकर्ता पार्टी की रीढ है। गरीब कार्यकर्ता का ध्यान मैं पार्टी हित में सम्मान के साथ देखता हूँ।