सलेमपुर, देवरिया। जमात से जुड़े कुछ लोगों को स्थानीय प्रशासन ने पिछले दिनों बिगही गांव में होने की सूचना पर खोजबीन की तो सही पाया गया, और उन्हें प्रशासन द्वारा उन्हें अपने गृह जनपद वाराणसी भेज दिया गया।
वाराणसी में जमात से जुड़े लोगों की कोरोना जांच की गयी है तो दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही प्रशासन के लोगों में खलबली मच गयी है। दोनो संक्रमित जमाती में से एक बालेपुर तो दूसरा बिगही गांव में कुछ समय व्यतीत किये हैं इस बात को लेकर जिला प्रशासन के सामने चुनौती आ गयी है और इन दोनो गांवो में पुलिस की कढ़ाई बढ़ गयी है, साथ ही संपर्क में आये लोगों की जांच कराने में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जुट गए हैं। इस बात की जानकारी एस डी एम संजीव कुमार ने दूरभाष पर दी।
*खबर सलेमपुर से आ रही है कि कुछ दिनो पहले मरकज़ से लौटे मुस्लिम धर्म गुरु का दौरा बिगही एवं बालेपुर गाँव हुआ था उनका बनारस में संक्रमण की पुष्टि हो गई हैं *। सूचना मिलते ही प्रशासन ने दोनो गाँव को *सील कर उन लोगों को चिन्हित कर जाँच कर रही है जो मुस्लिम धर्म गुरु के सम्पर्क में आए है *। अभी इन दोनो गाँव में किसी को कोरोना पज़िटिव होने की अधिकारिक पुष्टि नही हुई जाँच चल रही है रिपोर्ट आने पर इसकी पुष्टि होगी। अभी इस खबर की पूरी तरह से अधिकारिक पुष्टि नही हुई है। अगर इससे जुड़ी कोई अधिकारिक पुष्टि की खबर आती है तो आप सबको अवगत कराया जाएगा। तबतक आप सब आफ़वाहो के बाज़ार से दूरी बनाए रहे।