कोरोना संक्रमण में लेखपाल महायोद्धा बन कर रहे सहयोग


बाहर से आने वाले विद्यार्थियों व मजदूरों का कर रहे घर तक पहुंचाने में मदद

सलेमपुर, देवरिया। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे सम्पूर्ण लॉक डाउन चल रहा है,जो जहां है वहीं उसे बने रहने की अपील शुरुवाती दिनों में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था।लेकिन महीने भर से अधिक समय तक लॉक डाउन के होने से दूसरे प्रदेशों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों व काम करने वाले दैनिक मजदूरों के सामने संकट गहराता गया जिसके चलते राज्यों की सरकारों ने अपने अपने राज्य के उन लोगों को जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं उनको घर बुलाने का निर्णय लिया गया।


बाहर से आने वाले विद्यार्थियों व मजदूरों को उनके गृह जनपद मुख्यालय लाकर थर्मल स्केनिंग करने तथा अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनको घर भेजने का काम किया जा रहा है।


इस कार्य में जिले के लेखपाल काफी सहयोग कर रहे हैं।बाहर से आने वाले लोगो का थर्मल स्केनिंग कराना उनके रुकने, फ्रेश होन, नास्ता भोजन आदि कराने तथा उनका पंजीकरण करना आदि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनको घर तक भेजने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।


लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष देवरिया चंद्रभूषण पाण्डेय ने कोरोना महामारी में लोगों के सहयोग में लगे सभी लेखपाल तथा अन्य कर्मचारियों को शुभकामना व बधाई दी।साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश संकट काल से गुजर रहा है ऐसे में सभी लोगों को सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा जिससे हमें कोरोना जैसी महामारी को हराने में सफलता मिलेगी।उन्हीने विश्वास दिलाया कि कोरोना हारेगा व देश जीतेगा।


*सांकृत्यायन रवीश पाण्डेय*