लखनऊ बन्थरा थाना क्षेत्र में अरुण नामक युवक ने अपनी मां और सगे भाई समेत परिवार के 5 लोगों को उतारा मौत के घाट,सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी विक्षिप्त हालत में पहुंचा थाने,एक ही घर में 5लोगो की हत्या से इलाके में हड़कम्प, आलाधिकारियों पहुंचे मौके पर,पुलिस टीम पड़ताल में जुटी।
लखनऊ : अरुण नामक युवक ने अपनी मां और सगे भाई सहित 5 को उतरा मौत के घाट