सलेमपुर, देवरिया। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने राजधर्म का पालन कर एक मिसाल कायम कर दिए हैं।उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ स्वयं सेवक इन्द्रहास पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने कही।
उन्होंने कहा कि जब हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक ले रहे थे तभी उनके पास फोन पर सूचना मिला कि उनके पिता अब दुनिया में नही रहे, लेकिन माननीय मुख्यमंत्री तनिक भी विचलित न होते हुए अपने राजधर्म का पालन किया। जो भारतीय राजनीति में एक अपनी अमिट छाप छोड़ दिये हैं।माननीय मुख्यमंत्री के पिताजी का निधन 84 साल के उम्र में एम्स में हो गया। उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए।
इन्द्रहास पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने कहा कि जब पूरा देश ही नही बल्कि पूरा विश्व कोरोना के मार से कराह रहा है ऐसे में प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि सब एक जुट होकर सरकार के निर्णयों के पालन करते हुए इस महामारी से मानव जाति की रक्षा करने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करें और कोरोना को हराएं।
रवीश पाण्डेय