बिहार प्रदेश के दिनारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेत्री सुनंदा सिंह ने बिहार सरकार सेअसमय ओलावृष्टि और बारिश के कारण गेहूं की खड़ी फसल व रबी की फसल को क्षति पहुंचा उसकी भरपाई बिहार सरकार किसानों के हित में करे।
साथ ही आज पूरे देश मे लॉक डाउन के कारण फसल की कटाई सिर्फ यंत्रों के द्वारा किया जा रहा है इसलिए फसलों की कटाई में भी देरी हो रही है जिस कारण खेतों में गेहूं की फसल को बारिश एवं ओलावृष्टि से भयंकर नुकसान हुआ है बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस का मानना है की लॉक डाऊन के कारण पहले से ही परेशान किसान को और असमय ओलावृष्टि और वर्षा ने कमर तोड़ के रख दिया है ऐसी परिस्थिति में सरकार को किसानों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस सरकार से फसल क्षति के आकलन करवाने एवं नुकसान हुए फसल का फसल क्षति मुआवजा देने की मांग करती है।
आगे उन्होंने कहा कि एक तरफ पूरा देश कोरोना की मार से प्रभावित है,समाज के हर वर्ग के लोगो का भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।वहीं दूसरी तरफ असमय ओलावृष्टि व बारिश से किसानों का भारी नुकसान हुआ है, जिसकी क्षतिपूर्ति मुआवजे के रूप में सरकार करे।