कोई भूखा न सोने पाए सभी का रखना है ध्यान
सलेमपुर, देवरिया। सम्पूर्ण भारत में चल रहे लॉक डाउन के तहत समाज का एक भी व्यक्ति भूखा पेट न सोने पाए इसके लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने जिला प्रचारक प्रवीण जी के नेतृत्व में इन्द्रहास पाण्डेय, नित्यानंद राय, डॉ०एम०एम० तिवारी, राजू बरनवाल, दीनदयाल मिश्रा, वीरेंद्र गुप्ता, सुधाकर राय आदि ने गांव गांव जाकर लोगों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए उन्हें राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने में दिन रात एक किये इन स्वयं सेवकों ने इस संकटकाल के दौरान आज क्षेत्र के अनेक गांवो गुमटही, पिपरामोहन, नदौली, सलहाबाद, पिवकोल, इनरहा आदि गांवो में जाकर कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों तक जाकर लोगों को राहत सामग्री पहुंचाकर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने का उपाय भी बताया गया।
इस दौरान इन्द्रहास पाण्डेय ने कहा कि आज भारत सहित दुनिया के सैकड़ो देश कोरोना के मार से कराह रहे है। इसके संक्रमण से सम्पूर्ण मानव जाति पर खतरा मंडरा रहा है।इस वैश्विक संकट के दौरान मानव जाति के रक्षार्थ हम सभी देशवासियों को सरकार के निर्णयों के पालन करते हुए अपने अपने घर पर बने रहें यही इससे बचने का सबसे कारगर उपाय है। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जो इन दोनों बातों पर बल देगा वही इस कोरोना को हराने में सफल होगा। इसलिये सरकार के अग्रिम आदेश आने तक सभी लोग अपने अपने घर पर बने रहें।
*रवीश पाण्डेय*