सलेमपुर, देवरिया। नगर सलेमपुर मे एसडीएम अपने क्षेत्र से भ्रमण करते हुए जा रहे थे उसी वक्त आगरा अलिगढ़ के हिंदू युवा वाहिनी के संभाग प्रभारी सम्पूर्णानन्द गुप्त को मास्क भेंटकर कारोना से बचाव के लिये प्रेरित किये। उन्होने उनके शादी की सालगिरह पर बधाई देते हुए कहा कि आपका जीवन बहुत महत्वपुर्ण है इसलिये मास्क का प्रयोग समाजसेवा हेतु अवश्य लगाकर करे कारोना वायरस से बचाव सोशल डीसटेंस के माध्यम से संभव है। त्रीपुणायक विश्वकर्मा उमाकांत मिश्र विनय पांडेय ओमप्रकाश मिश्र गिरिश कुशवाहा पंकज गुप्ता ने भी सम्पूर्णानंद को बधाई देकर जीवन मे आनन्द लेने का और कारोना से बचने की बात को बताया।
शिवाकान्त तिवारी की रिपोर्ट