शराब तस्‍करो पर नकेल कसने को प्रतिबद्‍ध है देवरिया पुलिस


सलेमपुर, देवरिया। बिहार से सटे चुरिया देवार मे लहन की बरामदगी से शराब तस्कर हुए परेशान। लार थाने के चुरिया देवार मे शराब की तस्करी को रोकने मे पुलिस बिभाग पूरी तरह कामयाब हुआ है सरकार के आदेश का पालन करते हुए क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने लार थाना के प्रभारी गिरीजेश तिवारी पुलिस टीम के साथ लहन को बरामद किया है जिससे शराब तस्करी को रोका जा सके। पुलिस बिभाग तस्करी को रोकने मे पूरा प्रयास कर रही  है। इस लार थाना के चुरिया देवार मे तस्करी का धन्धा जोरो पर था जिसे  रोकने मे सफलता मिली है।


शिवाकान्‍त तिवारी की रिपोर्ट