वाराणसी : मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पाण्डेय के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल/प्रभारियों के नेतृत्व में गरीब एवं असहायों को राशन और आश्रय उपलब्ध कराया गया 
 


वाराणसी मंडल के अन्य स्टेशनों कछवां रोड, हरदत्तपुर, भुल्लनपुर, सारनाथ, सीवान, सिसवां बाजार, गौरी बाजार, सुरेमनपुर, बाँसडीह, बेल्थरा रोड एवं गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर फूड पैकेट, दूध के पैकेट दूध, ब्रेड के पैकेट एवं बिस्कुट के पैकेटों का वितरण किया गया


वाराणसी, 05 अप्रैल 2020। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को फ़ैलने से रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है साथ ही लॉक डाउन की परिस्थितियों से जूझ रहे गरीब एवं असहायों को राशन और आश्रय उपलब्ध कराकर राहत प्रदान कर रहा हैं।


इसी क्रम में मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ऋषि पाण्डेय के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल/प्रभारियों के नेतृत्व में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लागू लॉक डाउन के तहत प्रयागराज रामबाग स्टेशन और उसके निकट मजदूर बाजार में जरूरतमंद लोगों को 126 पैकेट राशन वितरित किया। इन पैकेटों में दो किलो आटा, तीन किलो चावल, एक किलो आलू, आधा किलो दाल, एक किलो नमक और चार सौ ग्राम मसाला शामिल है। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के अन्य स्टेशनों कछवां रोड, हरदत्तपुर, भुल्लनपुर, सारनाथ, सीवान, सिसवां बाजार, गौरी बाजार, सुरेमनपुर, बाँसडीह, बेल्थरा रोड एवं गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर फूड पैकेट, दूध के पैकेट दूध, ब्रेड के पैकेट एवं बिस्कुट के पैकेटों का वितरण किया गया साथ ही रेलवे स्टेशनों और उसके आस पास भूखे प्यासे भटक रहे कुल 683 जरूरतमंद असहाय एवं गरीब लोगो को रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवानों द्वारा खाने का लंच पैकेट उपलब्ध करा कर वितरीत किया। 


इसके अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे विशेष सुरक्षा बल के जवानों द्वारा लॉक डाउन की परिस्तिथियों से जूझते असहाय गरीबों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये लगातार काउन्सिलिंग कर उनकों संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनकर रहने अपने अपने स्थान पर एक दूसरे से सामाजिक दूरी (Social distancing) बनाकर रहने तथा नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहने की सलाह दे रहे हैं।     
       
इस कठिन समय में रेलवे सुरक्षा बल के जवान रेल संपत्ति की सुरक्षा के ड्यूटी साथ साथ असहायों का  विश्वास बनाये रखने के लिये मुस्तैदी से उनका लगातार मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। उक्त जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी ने दी।