सलेमपुर, देवरिया। नगर के शिक्षा क्षेत्र मे अलख जगाकर बच्चो का जीवन स्वर्णिंम करने का प्रयास मानवस्थली पब्लिक स्कूल के द्वारा किया जा रहा है। जो जीवन का मूलमंत्र है मानवस्थली पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक से पोर्टल न्यूज के शिवाकांत तिवारी ने बात किया तो संजीव दूबे ने जानकारी दिया की शिक्षा के लिए हम सभी समाज को नयी राह देने का प्रयास करते हैं बिद्यालय परीवार के सभी शिक्षक बच्चो को ध्यान पूर्वक शिक्षा प्रदान करते हैं उन्हे शिक्षा के साथ -साथ संस्कार व नित्य क्रिया जो जीवन को सुखमय बना सके ईस तरह के बिचार पर बच्चो को प्रेरणा दी जाती हैं बच्चे राष्ट्र के निर्माता है उनका जीवन देश के प्रति होना आवश्यक है। मानवस्थली पब्लिक स्कूल के शिक्षक अपना पुरा ध्यान बिद्यालय और बच्चो के लिये देते हैं उनका लक्ष्य है कि मेरे बिद्यालय के बच्चे देश व समाज व राष्ट्र हित मे कार्य करे शिक्षा जगत मे बच्चो का जीवन उज्जवल हो कारोना वायरस की वजह आन लाइन क्लास शिक्षा पर मेरे यहा के बच्चो के लिये दे रहे है जिससे बच्चे शिक्षा को लेकर मानसिक रुप से तैयार रहे l शिक्षा व स्वास्थ जीवन के लिये महत्वपूर्ण है।
शिक्षा जगत मे मार्गदर्शक की भूमिका मे मानवस्थली : संजीव दूबे