सलेमपुर, देवरिया। आज कारोना महमारी से निपटने के लिये भारत के प्रधानमंत्री जी ने देश हित में एक बड़ी योजना को आरम्भ करने का प्रयास किया है जो भारत के लिये देशी परियोजना के रुप में प्रचलित होगी देश की जीविका साधन को प्रदान करने वाले किसान जो अभी तक समाज के लिये पिछली पक्ती की लाइन मे देखे जाते थे उन्हे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने अगले पक्ती मे लाकर देश मे किसान प्रधान देश के लिये अग्रसारित कर दिया है जो भारत के मजबुती प्रदान करने मे सहयोग करेगा आज गरीबी की दंश झेल रहे किसानो के चेहरे पर खुशहाली ला दिया है पशुपालन की दिशा मे भी सरकार कार्य कर रही है वही छोटे मझोले उद्धोग पर भारत सरकार ने अपना खजाना खोलकर देश हित में सभी लोगो को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया है जीससे भारत का विकास हो। आत्म निर्भर सरकार की योजना है ज़िससे बेरोजगारी दूर किया जा सके समाज के लोगो का जीवन सुखमय हो सके यह एक भारत के नव निर्माण की पहल है हम सब अपने जीवन के प्रभाव पर इसका प्रयोग कर लाभांवित होने का प्रयास है। कारोना को हराने की पहल गांव की गरीबी मिटाने से होगी। यह एक शान्दार प्रयास भाजपा सरकार ने किया है।