सलेमपुर, देवरिया। नगर के प्रचलित शिक्षा का मंदिर सेंट जेवीयर्श स्कूल जिसने मेरे जीवन की परिभाषा को बदलने का कार्य किया है इसके लिये बिद्यालय परीवार का व अपने प्रधानाचार्य श्री वी के शुक्ल का आजीवन ऋणी रहुंगा जिन्होने मेरी जीवन मे अभाव मे शिक्षा का प्रभाव को मजबुती प्रदान किया शिक्षा को अभाव मे प्राप्त किया जाय तो सफलता का मंत्र मिलता है यह मेरे जीवन की कहानी है मेरे माँ और पिता की मृत्यु के बाद मेरा जीवन अभाव का हो गया लेकिन परिस्थितियो को मैं देखते हुए शिक्षा ग्रहण कर रहा हूँ l ईस शिक्षा जीवन में मेरे साथ सलेमपुर सेंट जेवियर्श स्कूल के परीवार ने मेरे जीवन में एक अलख जगाने मे पुरा सहयोग किया l अभाव मे जीवन का प्रभाव की शिक्षा का पाठ मूझे बिद्यालय परीवार ने पढ़ाया और सहयोग किया जिसकी वजह से अभाव मे कैसे जीवन को मजबुती दिया जाय ये सिख प्राप्त हुआ l आज कारोना वायरस ने आम जन जीवन को बदला है l रहन सहन ने मनुष्य को विचार मे रहना चाहिए गरीबी ने लोगो को अपना अभाव मे प्रभाव दिखा कर जीवन की शिक्षा दे दी है l मोंज मस्ती के दिन समाप्त हो गये नयी योजना पर कार्य करने का लक्ष्य जीवन मे प्रारम्भ हो चुका है इसलिये हमे अब नये भारत के निर्माण में सहयोग करना चाहिए भारत के विकास से समाज का विकास संभव है इसे अपने जीवन में उतारना होगा ज़िससे अखंड भारत का निर्माण हो स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार करने के लिये आगे आकर मजबूर लोगो की मदद की भावना की सोंच रखे l ये जानकारी गुरुकुल वाणी पोर्टल न्यूज के शिवाकांत तिवारी को त्रीपुरेश दीक्षित ने बात चित मे बताया l
अभाव ने मेरे इरादो को दी और मजबूती - त्रिपुरेश दीक्षित