सलेमपुर देवरिया नगर मे भाजपा के कार्यकर्ताओ को एक अंग वस्त्र एक साबुन देकर सम्मानित किया गया ये सम्मान कार्यक्रम सलेमपुर पतंजली स्टोर सेंटर सोहनाग रोड पर किया गया l कारोना युद्ध में भाजपा के कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगाकर समाजसेवा की भावना से कार्य मे जूटे है l भाजपा कार्यकर्ता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी के विकास कार्यो से खुश है l कारोना मे देशहित मे भाजपा व संगठन निस्वार्थ भाव से कार्य करने मे लगा है भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवाकांत तिवारी ने ये सम्मान भाजपा के कार्यकर्ताओ के कारोना मे सहयोग भाव को देखकर किया है ईस सम्मान में उमाकांत मिश्रा विश्वामित्र मिश्र पुनित य़ादव हितेन्द्र तिवारी रमाकांत मिश्र बिनय पांडेय अवधेश मद्धेशिया विनय तिवारी मनोज तिवारी सत्यानंद जी पतंजली व अमित भारद्वाज मोदी टी स्टाल उपस्थित रहे l
शिवाकान्त तिवारी