बरहज (देवरिया)- भाजपा व हिन्दू युवा वाहिनी के नेताओं ने बरहज पुलिस द्वारा कथित रूप से हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा हिन्दू युवा वाहिनी के जिलामंत्री जितेन्द्र भारत सहित सात अन्य युवकों पर दर्ज किए जाने के प्रकरण को मुख्यमंत्री,प्रमुख सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक को अवगत कराते हुवे बरहज पुलिस पर जानबूझकर निर्दोषों को आरोपी बनाए जाने को अवगत कराते हुए पूरे प्रकरण की सीबीसीआईडी से जांच कराए जाने की मांग की है व दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है, पत्र भेजने वालों में भाजपा नेता अमरेन्द्र गुप्त, जिला कार्यसमिति सदस्य प्रमोद मिश्र, पूर्व सभासद सचिन सिंह,हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लॉक संयोजक सुनील चतुर्वेदी, ब्लॉक अध्यक्ष रामकृपाल शुक्ल,सभासद अनुपम तिवारी,चिंतामणि साहनी,भाजपा के पूर्व महामंत्री नरेश प्रसाद,पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष छत्रशाल निषाद,विश्राम तिवारी रहे।
भाजपा व हियुवा नेताओं ने जितेन्द्र भारत पर दर्ज हत्या के मुकदमे की सीबीसीआईडी जांच की मांग की