जहाज घाट की आग में झुलस रहे भाजपाई


बरहज थाने परिसर में विधायक ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष को जमकर लगाई फटकार तो वहीं आवास पहुंचे जहाजघाट भूमाफिया के परिजनों को खदेड़ा


बरहज/ देवरिया । ऐतिहासिक जहाज घाट मौजूद स्टिमर गोदाम की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए सपा नेता के पुत्र को क्षेत्रीय विधायक ने अपने दरवाजे से दुत्कार कर भगा दिया । जिसे नगर मण्डल बरहज के नगर अध्यक्ष ने सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष के पुत्र को पार्टी में सम्मिलित करके पदाधिकारी नामित कर दिया है तभी से बरहज में भाजपा दो गुटों में बँट गयी है । दोनों गुटों द्वारा कार्यक्रम भी अलग- अलग कराये जा रहे हैं।


बरहज क्षेत्र में हो रहे कटान का निरीक्षण करने आये क्षेत्रीय विधायक सुरेश तिवारी ने बरहज थाने में पुलिस प्रशासन को जनता के समस्याओं का त्वरित समाधान व अवैध शराब की बिक्री को लेकर दिशा निर्देश दे रहे थे , तभी भाजपा बरहज के नगर मण्डल अध्यक्ष आ धमके । भाजपा नगर कमेटी में असमाजिक तत्वों को शामिल करने से खफा विधायक ने नगर मण्डल अध्यक्ष की जमकर फटकार लगाई और भाजपा में शामिल करने का कारण पूछते हुवे पार्टी से असामाजिक तत्वों के निष्कासन की बात कही । उन्होंने जहाज घाट के जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की जनता की मांग को दोहराते हुवे बड़ी कार्यवाही की बात कही । साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी डॉ गजेंद्र सिंह से बरहज क्षेत्र में हो रहे कटान,मंडी समिति निर्माण के भूमि अधिग्रहण की प्रगति,बस स्टैंड हेतु जमीन को चिन्हाकित करने का निर्देश दिया ।


जहाज घाट स्टीमर गोदाम व सार्वजनिक मंदिर की जमीन पर हुए अवैध कब्जे के मामले को लेकर विधायक के शख्त तेवर से भयभीत भूमाफिया के परिजन अगले ही दिन रुद्रपुर स्थिति विधायक आवास पहुँच गये । जिन्हें गेट पर ही सुरक्षा कर्मियों ने रोक कर आने का कारण पूछा तो परिजनों द्वारा जहाजघाट भूमि प्रकरण बताया ,जिसे सुरक्षा कर्मियों ने विधायक श्री तिवारी को अवगत कराया, जिसपर बरहज विधायक ने सुरक्षा कर्मियों से तत्काल उन्हें खदेड़ने का निर्देश दिया।


शिवाकान्‍त तिवारी