जनसंघ परिवार ने कारोना में गरीबों की मदद के लिये आगे आकर किया सहयोग  


सलेमपुर बिधान सभा में रहने वाले दोघड़ा निवासी भारतीय जनसंघ से संस्थापक सदस्य रहे स्वo रामजस मिश्र की याद भाजपा कार्यकर्ताओ को कारोना माहमारी में याद दिला दिया है जहां देश माहमारी का शिकार है विश्व में महासंकट है उस वक्त जनसंघ परीवार के सदस्य ने आगे आकर ग्राम  दोघड़ा के निवासी अंगद मिश्र पुत्र उमेश मिश्र ने गरीब लोगो तक राशन पहुचाने के लिये सलेमपुर तहसील के दूर्गा मंदिर समिति को नौं कुंतल अनाज उपलब्ध कराकर नर नारायण सेवा का भाव प्रकट किया है जो सराहनीय है।


ईस परीवार ने मुश्किल की घड़ी मे भाजपा परीवार के नाते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को बधाई देते हुए कहा कि लाक डाउन कर देश के जनमानस को बचाने का कार्य किये है। भाजपा नेता सलेमपुर ब्रजेश उपाध्याय ने इसकी जानकारी गुरुकुल वाणी न्यूज  से जुड़े शिवाकांत तिवारी को सूचना दिये  जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने सराहना अंगद मिश्र  की किया है इस दौरान गिरीश कुशवाहा, धनंजय रौनीयार, पंकज मदेशीया, बृजेश उपध्याय, नवीन श्रीवास्तव, सतीश यादव अयोध्या मदेशीया आदि लोगो ने इसकी सराहना की।