घर भेजने को लेकर भाजपा नेता एस डी एम को दिया ज्ञापन
सलेमपुर, देवरिया। कोरोना कर्फ्यू में फंसे लोगों को घर भेजने को लेकर भाजपा नेता राजेश रावत ने आज सलेमपुर एस डी एम को ज्ञापन देकर उनको घर पहुंचाने की अपील की।लार रोड में 45 ऐसे लोग हैं जो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं,वे यहां रहकर चूड़ी का व्यवसाय करते हैं।इस समय लॉक डाउन के चलते उनका व्यवसाय ठप हो गया है।वे घर जाना चाहते हैं लेकिन यातायात के कोई साधन न होने से फंसे हुए हैं,उनको घर भेजने के लिए भाजपा नेता राजेश रावत के पहल पर एस डी एम ने आश्वासन दिया और तात्कालिक उनको राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया।
*सांकृत्यायन रवीश पाण्डेय*