सलेमपुर. देवरिया। बाम्बे ग्लेँम डांस एकेडमी ने कला क्षेत्र मे अपनी पहचान बनायी सलेंमपुर कस्बा निवासी प्रभात मिश्रा जी ने अपने जीवन को कला से जोड़कर कार्य प्रारम्भ किया आज लखनऊ शहर में अपने डांस एकेडमी के माध्यम से बच्चो को नृत्य कला व शरीर को फिटनेश रखने की शिक्षा देते है l सलेमपुर मे पहली बार अपने क्षेत्र मे डांस कला बच्चो को सिखाते थे बाद मे उनको ये लगा की कला डांस मे मैं अपने लिये प्रदेश स्तर पर कुछ नया कर सकू आज बांबे ग्लैम डांस एकेडमी की नीव प्रदेश में हो चुकी हैं कोरियोग्राफर फिटनेश माडल प्रभात मिश्रा ने कहा कि डांस कला के माध्यम से बच्चो को रोजगार परक बनाना हमारा कर्तव्य है सरकार को भी पहल करनी चाहिए कि प्रदेश मे डांस टिचर विद्यालय मे अवश्य रखे जीससे समाज मे कला की पहचान बन सके कला ही जीवन है पहले ये स्लोगन लिखा जाता था परंतु इसे अब अपने जीवन मे उतारना आवश्यक है इससे एक पहचान बनेगी l
क्षेत्र में कलाक्षेत्र में हैं अपार संभावनायें - प्रभात मिश्र