सलेमपुर देवरिया युवा उद्दोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवी रोंनियार ने मातृत्व दिवस की शुभकामना दी है। रवी ने कहा कि माँ एक शब्द है जिसका अर्थ बेटे के जीवन से व परीवार से होता है। माँ शब्द मे आ जुड़ा है जो अपने पास बुलाने का संकेत है ये माँ का प्रेम निश्चछल होता है मैं अपनी माँ को जन्मदिन की शुभकामना देता हूँ जिन्होने मूझे जन्म दिया मेरा प्रणाम।
माँ एक शब्द है लेकिन आधार बड़ा : रवी रोंनियार