बिहार कांग्रेस की वरिष्ठ व दिनारा विधान सभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार सुनंदा सिंह ने बिहार सरकार से देश के दूसरे हिस्सों में फंसे मजदूर व आम जनता की घर वापसी के लिए एक अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी एक तरफ वैश्विक महामारी के कारण हमारे गरीब मजदूर भाई, हमारे बच्चे एवं मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वे लोग अलग-अलग राज्यों में लॉक डाउन के कारण फंसे हुए हैं। आज हमारे मजदूर भाई बहन दो जून की रोटी के लिए तरस रहे हैं और तड़पड़ा रहे अलग-अलग प्रदेशों में। वे लोग अपने राज्य के वापसी के लिए गुहार लगाते लगाते थक गए अपनी सरकार से वह यही मांग कर रहे हैं कि हमारी सरकार हमें घर वापसी करा दें। तो सरकार की नैतिक जिम्मेवारी भी बनती है आज हमारे राज्य के कुछ लोग हमें मैसेज देख कर के कुछ फोन के माध्यम से गुहार लगाया है रो रो के गुहार लगाया है कि दीदी हमें वापस कराने का प्रयास करें। उसका छायाप्रति मैं आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूं उस पर उनके फोन नंबर भी हैं आप लोग उनसे बात ही कर सकते हैं। क्या हमारी सरकारें संवेदना विहीन हो चुकी हैं? क्या उन्हें इनके लिए पहल नहीं करनी चाहिए? उनकी आवाज तो आज दबा देंगे लेकिन कल को यह लोग आपसे पूछेंगे और जो नाराजगी हैं वह शायद कल जायज होगा! सबसे ज्यादा तो जो महिला मजदूर हमारी बहनें हैं उनके साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी हैं! मुख्यमंत्री जी इनको राज वापसी के लिए अति शीघ्र पुणे से पटना तक के लिए पुणे पटना एक्सप्रेस को संचालित करवाया जाए और इन्हें वापसी कराई जाए।
सांकृत्यायन रवीश पाण्डेय