नगर पालिका बनने से सलेमपुर का होगा चतुर्दिक विकास : आचार्य उमाकांत मिश्र


विधायक काली प्रसाद के कर कमलों से बनेगा नगर पालिका


*क्षेत्र की सड़कों का होगा पुनुरुद्धार*

सलेमपुर नगर पंचायत को शीघ्र नगर पालिका का दर्जा मिल जाएगा उक्त बातें भजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व सलेमपुर के पूर्व मंडल महामंत्री आचार्य उमाकांत मिश्र ने कहा।उन्होंने कहा कि सलेमपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक काली प्रसाद ने सदन में सलेमपुर को नगर पालिका बनाने की आवाज उठाई और शासन को पत्रक लिखकर मांग किया।उनके द्वारा किये गए प्रयास व मांग पर सरकार ने संबंधित अधिकारी से इसकी आख्या मांगी है। जिला अधिकारी देवरिया ने सलेमपुर एस डी एम को इस संदर्भ में आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। आख्या सरकार को प्रेषित करने के बाद शीघ्र ही सलेमपुर को नगर पालिका का दर्जा मिल जाएगा।


आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर वह सभी मानक पूरा करता है जो एक नगर पालिका बनने के लिए आवश्यक है। सलेमपुर से सटे आस-पास के गांवो का सर्वे कराया जा चुका है, उन गांवो को नगर पालिका में सम्मिलित करने की योजना भी है।


नगर पालिका बनने से नगर का चतुर्दिक विकास  होगा।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की टूटी सड़कों के मरम्मत कार्य भी शीघ्र शुरू होगा।जो लॉक डाउन के चलते अभी बन्द है।विधायक द्वारा क्षेत्र के अनेक नयी पुरानी सड़को के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। जिस पर सरकार की संस्तुति भी प्राप्त हो गयी है। लॉक डाउन खतम होते ही युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर सड़को का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध विधायक जनता की भावनाओ का सम्मान करते हुए अधूरे पड़े कार्यो को भी पूर्ण करने के लिए संकल्पित हैं।


_सांकृत्यायन रवीश पाण्डेय_