प्रेम सेवा संस्थान गरीबो की सेवा मे निभा रहा है अग्रणी भूमिका : शालिनी कपूर


कानपुर नगर का प्रेम सेवा फाउंडेशन ने गरीबों की मदद के लिए आगे आकर समाज सेवा में अपना सहयोग दिया है प्रेम सेवा फाउंडेशन 1 जनवरी से ही लगातार निरंतर कार्य कर रही है तथा गरीबों और मजदूरों को भोजन और पानी की व्यवस्था करा कर समाज सेवा में अपना पूरा सहयोग दे रही है हैलट अस्पताल हाईवे रेलवे स्टेशन बस अड्डा तथा अन्य गरीबों में झोपड़ी में पहुंचकर उनकी सेवा में नारायण सेवा का भाव लेकर कार्य कर रही है जिससे समाज में लोग प्रशंसा कर रहे हैं नर नारायण सेवा से भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शालिनी कपूर ने कहा कि गरीबों की सेवा भगवान की कृपा से हो रहा है हम लोगों ने एक साथ जुड़कर गरीबों की सेवा जैसा महान कार्य कर कर एक सुख की अनुभूति प्राप्त हो रही है मेरे साथ प्रेम सेवा फाउंडेशन के साथी राजेंद्र पाल सिंह अरूण पूरी  आर पी  जिंदल साहब रंजन सूरी मदन गांधी राजीव तुलस्यान विशाल जिंदल जैसे लोगों ने पूरी मदद कर नर नारायण सेवा में अपना भाव प्रकट किया है हम सभी इसी प्रकार सेवा भाव में लगे रहेंगे तथा आगे जो है करोना  वारियर्स को भी सम्मानित करने का कार्य करेंगे जो इस सेवा में अपनी जान की बाजी लगाकर राष्ट्र की सेवा में अपना सहयोग दे रहे हैं।