सलेमपुर, देवरिया। नगर के भाजपा नेता व उo प्र शासन मे पिछड़ा आयोग के सदस्य त्रीपुणायक विश्वकर्मा ने नगर पंचायत सलेमपुर मे हो रहे विकास कार्यो की जांच किये।
उन्हे विकास कार्य को पता किया तो सरकार के मन्सा के बिपरित नगर पंचायत सलेमपुर की सड़के दिखी जिसमे सेंट जेबीयर्श स्कुल इचोंना रोड पानी व गंदगी युक्त है ये इलाका स्कुल का हब माना जाता है एक वर्ष पूर्व इस सड़क की मांग व्यापार मंडल, समाज सेवी लोग राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने धरना कर मांग की परंतु नगर पंचायत सलेमपुर ने अभी तक कार्य प्रारम्भ नही कराया बरसात के मोंसम मे यहा की जनता दूर्दशा झेलने पर मजबूर है वही इचोंना के पास कई सड़को पर सूअर की गंदगी से लोग भयभीत है कारोना मे लोग इस कस्ट से परेशान है इन सभी परेशानी को देख कर अधिसाशी अधिकारी नगर पंचायत सलेमपुर से बात करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल नही उठा। जो सरकार को बदनाम करने की मुहीम की तरफ संकेत है।