सलेमपुर, देवरिया ।देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के शहादत दिवस पर कांग्रेसियों ने अपने अपने घरों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ धर्मेंद्र पांडेय ने बभनौली पांडेय में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि राजीव गांधी संचार क्रांति के पुरोधा थे । देश के एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहूति दे दी । पंचायती राज एक्ट लागू कर देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया। पूर्व प्रधानाचार्य भागीरथी प्रसाद ने कहा कि उन्होंने अपना सब कुछ देश के लिए समर्पित कर दिया उनके शहादत से प्रेरणा लेने की जरूरत है । वही लार टाउन में अपने आवास पर ब्लॉक अध्यक्ष वशिष्ठ मोदनवाल ने श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं को राजनीति के मुख्य धारा में लाने का कार्य किया ।मतदान करने की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया ।इसका लाभ आज युवा वर्ग उठा रहा है । भागलपुर विकास खण्ड के एकौना में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि उनके सिद्धान्तों पर चल कर आज देश मे लोकतंत्र पूरी मजबूती से खड़ा है। अपने अपने आवास पर नमन करने वाले अन्य लोगो नेताओं में रामविलास तिवारी, संजय गुप्ता ,चंद्रमोहन पांडेय आदि प्रमुख रहे।
संकृत्यायन रवीश पाण्डेय