सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां
सलेमपुर, देवरिया। क्षेत्र के इर्द गिर्द इलाको में शराब की दुकानो पर लाक डाउन खुलने का असर दिखा। जानकारी की बात यह है कि जहां सलेमपुर नगर में अन्य बस्तु के खरीदारी में लोग नजर नही आ रहे थे। वही दारू की दुकानें पर सोशल डिस्टेंस भी कम दिखा कारोना माहमारी में आबकारी बिभाग का लाभांश बढता दिखा जो सरकारी राजस्व की बृद्धी को दर्शाने का काम किया। हम सब को सोचना चाहिए कि राष्ट्र का विकास कैसे हो इसके लिए पहल करना चाहिए कारोना मे यह छूट दुकान खोलने की मंगलवार 5 मई तक दी गई है जो एक ट्रायल किया गया है। दुकान खोलने के कई नियम भी जिलाधिकारी अमित किशोर जी ने बनाया है। ज़िला उद्दोग व्यापार मंडल देवरिया व शक्ती गुप्ता जी ने व्यापारी हित मे कार्य करने पर ज़िलाधिकारी व प्रसाशन को बधाई दिया है।