सलेमपुर, देवरिया l भारतीय होने का गर्व आज लोगो को हो रहा है क्योकी विश्व स्वास्थ संगठन ने देश के स्वास्थय मंत्री डाo हर्षवर्धन जयजी को चैयरमैन बनाकर भारत का स्थान ऊँचा कर दिया है l इसमे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व शांति का संदेश देकर आतंकवाद और कारोना वायरस के लिये मुहीम छेड़ दिया है l ये भारत का गौरव बना हुआ है l
बिश्व स्वास्थ संगठन की मिटींग मे नमस्ते का अभिवादन कर विश्व को हाथ जोड़कर एक भारतीय संस्कृति की पहचान विश्व के कोने-कोने तक पहुचाया है हाथ मिलाने से छूआ छुत से कारोना की बीमारी फैलने का डर है l इसलिये भारत को कारोना माहमारी मे विश्व मे एक नयी पहचान लोगो की जान बचाने की मुहीम मे भारत अग्रसर होकर आगे आया है भारत की प्रसंसा विश्व स्तर पर हो रहा है l भाजपा की राजनिती से जुडकर देश के स्वास्थमंत्री तक का सफर व आज विश्व के स्वास्थ सुधार मे भारत के डाo हर्षवर्धन का योगदान देखने को मिलेगा l विश्व मे जनमानस भारत की ओर देख रहा है l इस परिस्थिती से नीपटने मे हम सब मिलकर सहयोग करे l उक्त बाते दैनिक जागरण के संदीप पांडेय जी ने गुरुकुल वाणी से बार्ता के दोंरान जानकारी दिये l