प्रेम सेवा संस्थान का लक्ष्य कानपुर महानगर की प्रेम सेवा संस्थान ने गरीबो मे आस्था जताया है तथा उनके द्वारा भूखे को भोजन देना नर-नारायण सेवा का भाव दर्शाता है l कारोना के युद्ध में प्रेम सेवा संस्थान का योगदान को समाजिक लोगो के बीच सराहनीय रहा है l इसी क्रम मे मोबाइल भोजन वैंन सेवा के माध्यम से सोमवार 22-6-2020 को इन्द्रधनुष अपार्टमेंट सर्वोदय नगर से श्री रामकिशन जिन्दल जी के आवास से फीता काटकर भोजन उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है l यह मोबाईल वैन भोजन सेवा 11 बजे दिन मे व सायं 5 बजे मुरारी लाल चेस्ट हास्पिटल व 11.30 दिन मे व 5.30 सायं कार्डीर्योलाजी तथा 12बजे दिन व सायं 6 बजे चाइल्ड बिभाग हेलट हास्पिटल मे सेवा किया गया है l प्रेम सेवा संस्थान के प्रबंधक श्री राजेंद्र पाल सिंह जी ने कहा कि जीवन मे मनुष्य को प्रेम भाव के माध्यम से समाज के गरीबो की मदद करनी चाहिए क्योकी मनुष्य के शरीर मे भगवान का वास है l वही संस्था के अति कर्मठ मीडिया प्रभारी श्री राजीव तुलस्यान जी ने कहा कि जीवन की हर धारणा को प्रभु के श्री चरणो मे समर्पित करना मनुष्य का कर्तव्य है हमे आगे आकर समाज को सेवा भावना के लिये प्रेरित करना चाहिए l वही शालिनी कपूर ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि आज मेरे साथ प्रेम सेवा संस्थान का सहयोग नर नारायण सेवा के लिए समर्पित किया गया है l इस सेवा भाव में रामकिशन ज़िन्दल जी ,राजेंद्र पाल सिंह जी ,अरून पुरी जी रंजन सुरी जी ,मदन गांधीजी सतीश शर्मा जी ,विशाल ज़िंदल , राजीव तुलश्यान जी ,विनय राय जी ,प्रमोद गुप्ता जी ,दिनेश अवस्थी जी , राजेश श्रीवास्तव जी आदि गणमान्य लोगो ने योगदान दिया है l
मीडिया प्रभारी
राजीव तुलस्यान
🙏🏻