*लोकतांत्रिक तरीके से न्याय की लड़ाई लड़ेगे कांग्रेसी - धर्मेंद्र सिंह*


सलेमपुर ,देवरिया ।मजदूर और मजबूर लोगों की लड़ाई कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय  कुमार लल्लू के नेतृत्व में लगातार लड़ रहे थे, प्रदेश सरकार ने राजनीति द्वेष वश उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।सेशन कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका निरस्त कर दिया गया ।इसके लिए कांग्रेस जनो को न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है ।हाई कोर्ट में इस की लड़ाई लड़ कर न्याय लेकर ही चुप होगें ।उक्त बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कांग्रेस कार्यालय पर  करते हुए  कहा कि मजदूरों के हक और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हमारे प्रदेश अध्यक्ष लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग जनहित में उठा रहे थे तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया ।उनकी लोकप्रियता से परेशान होकर यह कार्य बीजेपी की सरकार ने किया है ,इसके लिए राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित मांग पत्र दिया जाएगा ।


इसके पूर्व जिलाध्यक्ष ने विकास खण्ड के नवलपुर के मुहम्मद हुसैन इंटर कॉलेज में भटनी के भरहे चौरा गाँव के 11 लोगों को कोआरटिन किया गया है वहां जाकर उनकी परेशानी को सुनकर बताया कि वहाँ उनके खाने पीने तथा रहने की  व्यवस्था उचित ढंग से नही की गई है । मच्छरों से बचने का उपाय नहीं किया गया है ।उनकोे बोतल का पानी ,बिस्कुट ,नमकीन उपलब्ध कराया ।तथा शासन से उन्हें इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की ।इस दौरान  पूर्व जिलाध्यक्ष  सुयश मणि त्रिपाठी ,वशिष्ठ मोदनवाल, अजय कुमार सिंह , धर्मेंद्र पांडेय, आदि उपस्थित रहे ।