देवरिया : लोक गायक रत्नेश द्विवेदी (रतन) को राष्ट्रीय लोक कलाकार मंच का जिला अध्यक्ष (देवरिया) बनाया गया । देवरिया जिले के पथरदेवा ब्लॉक के एक छोटे से गांव शाहपुर पुरैनी में पैदा हुए रतन का बचपन संगीत से शुरू हुआ, बचपन से ही कला में कुशाग्र व संगीत की रुचि रखने वाले इस यशश्वी कलाकार ने बहुत से स्टेज कार्यकम को अंजाम दिया जिसमें इनके भजन जनपद के साथ साथ अनेको राज्यो में काफी प्रचलित रहा , बचपन से इनकी रुचि गायन में भी थी, स्टेज प्रोग्राम से ही लगभग 10 राज्यो में इनकी लोकप्रियता की शुरुआत हुई, इनके पिता जी के साथ साथ अभिवावक स्वरूप वेद प्रकाश तिवारी, अजय पांडेय , सुधांशू रंजन मिश्र, सच्चितानन्द द्विवेदी, सतीश चंद्र मिश्र,अमित सिंह सहित अनेक लोगो ने इनका उत्साह वर्धन और आगे काम करने के लिए उचित मार्गदर्शन हेतु हौशला भी बढ़ाया, तथा रत्नेश द्विवेदी(रतन) ने राष्ट्रीय लोक कलाकार मंच के सयोजक संदीप मिश्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष अच्छयलाल सोनी, राष्ट्रीय महा सचिव नौसाद खां, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश समन्वय समिति आनंद कुमार निगम, व प्रदेश सचिव राजन,अनिल त्रिपाठी राष्ट्रीय मार्ग दर्शक प्रमुखको सहृदय धन्यवाद व्यक्त किया । राष्ट्रीय लोक कलाकार मंच के जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर वेद प्रकाश तिवारी, अजय कुमार पाण्डेय, सतीश चंद्र मिश्र, आनंद कुमार निगम, व अमित सिंह ने शुभकामनाएं दी
रत्नेश बने राष्ट्रीय लोक कलाकार मंच का जिला अध्यक्ष