चीन के सैनिकों के साथ हुए झड़प में वीरता से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों के शहादत में बुधवार की देर शाम लार नगर की समाजसेवी संस्था लार युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शहीद संजय चौहान के प्रतिमा के समीप कैंडिल मार्च के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान मुख्य रुप से डॉ. मनीष कुशवाहा, साहू विशाल गुप्ता, प्रियेश नाथ त्रिपाठी, शिशिर राय, आलिम लारी, वसीम लारी, अरसलान लारी, फहीम अनवर लारी, विक्रम त्रिपाठी, अविनाश पाण्डेय, चंद्रशेखर कुशवाहा, अमर श्रीवास्तव, मजहर लारी आदि लोग मौजूद रहे।
शिवाकान्त तिवारी