भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर कारखाना बिधानसभा के पूर्व प्रत्यासी राजीव मिश्रा ने कहा कि भाजपा सिद्धांतो की पार्टी है l जिसमे कार्यकर्ताओ का सम्पूर्ण समावेश है देश का विकास भाजपा सरकार ने किया है विश्व के पटल पर भारत एक मजबुत देश और शांति का प्रतिक माना जा रहा है जो भारत के लिये गर्व का बिषय है l आज राम मंदिर का सपना भी भाजपा सरकार मे पुरा होकर देखने को मिलेगा जो हिन्दुत्व के लिये शौर्य का बिषय है l देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्वांचल मे एम्स अस्पताल ,मेडिकल कालेज, खाद कारखाना , जैसी योजना का बिस्तार कर शिक्षा स्वास्थ और बेरोजगारी दूर करने के लिये हर संभव प्रयास कर विकास का रास्ता खोल दिया है विदेश मंत्रालय का पासपोर्ट आफिस जिला स्तर खोल कर युवाओ की चेतना और उनके कर्म को शुदृढ कर दिया है , सड़को को बड़ा कर दूर्घटना को रोकने का प्रयास, सस्ते व्याज दरो पर मुद्रा लोन, आवास योजना, किसान सम्मान निधि, बृद्धा पेंशन, व अजीविका मिशन से रोजगार के लिये प्रेरित कर जीने का अधिकार , से जीवन सफल बनाने का कार्य किया है जो भारत के विकास मे अहम भूमिका प्रदान करने का कार्य करेगा ।
भारत देश के विकास मे भाजपा की अहम भूमिका -राजीव मिश्रा