सलेमपुर ब्लाक के भरथुआ निवासी सुभाष यादव जी ने एक भोज का कार्यक्रम किया जो यह भोज क्षेत्र के लिया एक चर्चा का बिषय बन गया है जब गुरुकुल वाणी पोर्टल न्यूज के शिवाकांत तिवारी ने इस भोज के बिषय पर भरथुआ के समाजसेवी सुभाष यादव से बात किया तो उन्होने बताया कि यह भोज मै अपने परीवार के सदस्य टोनी बाबु के मृत्यु पर रखा था जो जन्म से एक पशु थे तथा वह एक देहाती भाषा में कहा जाय तो कुकुर (स्वान ) के रुप में हमारे परीवार के साथ जीवनयापन किये और मेरा परीवार उसे सदस्य की तरह मानता था टोनी की मृत्यु 20 जुलाई को हो गयी परीवार के लिये वह पल दुखद घटना रहा 24 जुलाई को एक भोज का आयोजन परीवार के सदस्यो ने किया जिसमे ब्राहमण भोजन के साथ टोनी बाबु की आत्मा की शांति के लिये हवन पुजा किया गया इस बात की चर्चा जोरो पर है कि आज के कलयुग मे एक जानवर से प्रेम होना एक बिषय है उसका क्रिया कर्म को लेकर गाव के लोग भी प्रभावित है जानवर को अपने संतान की तरह देखभाल करना एक प्रेमभाव है। जो मनुष्य जीवन के लिए एक भाव प्रकट करता है इस भोज मे भरथुआ गांव के सभी परीवार के सदस्य ने भाग लिया वही जिला पंचायत सदस्य बंका यादव प्रेमचन्द य़ादव ने श्रधांजली देकर आत्मा की शांति की कामना की।
भरथुआ गांव मेंं जानवर का हुआ श्राद्ध टोनी बाबु को दी श्रद्धांजली : सुभाष य़ादव