गुरुपूर्णिमा पर याद किए गए देवरहा बाबा




सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण


*सिद्धपुरुष थे देवरहा बाबा*


सलेमपुर,देवरिया। गुरु पूर्णिमा पर देवरहा बाबा आश्रम मईल में भक्तों ने बाबा को याद कर मानया गुरुपूर्णिमा।इस अवसर पर दूर दराज आये भक्तों व श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन कर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रसाद ग्रहण किए।
देवरहा बाबा एक सिद्ध पुरुष थे जिनकी महिमा पूरे देश मे विख्यात है।बाबा के आश्रम में आज भी सैकड़ो साधु संत लोग आश्रय प्राप्त किये हैं।यहाँ प्रति दिन बाबा के भक्त व श्रद्धालु दर्शनार्थ आते रहते हैं।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज सैकड़ो भक्त आश्रम में पहुंचकर मानस पाठ का श्रवण कर बाबा का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किए।
सरकार द्वारा इस स्थान को पर्यटन स्थल घोषित किया गया है,लेकिन जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण इस स्थान का सौंदर्यीकरण अधूरा है।बाबा ऐसे सिद्धपुरुष थे जहां देश की एक मात्र महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी दर्शन हेतु आ चुकी हैं।बड़े बड़े राजनेता बाबा के भक्त रहे।कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा देवरहा बाबा ने ही प्रदान किया था।
आग गुरु पूर्णिमा पर परान छपरा निवासी अनिल यादव,गुंजन यादव व राजू यादव तथा सकरापार निवासी राकेश यादव व गुमटही निवासी समाजसेवी रवीश पाण्डेय ने आश्रम पहुंचकर बाबा का दर्शन किये और यथशक्ति भंडारे में सहयोग भी प्रदान कर पुण्य के भागी बने।अनिल यादव न कहा कि गुरु के प्रति श्रद्धाभाव ही गुरुपूर्णिमा की सार्थकता होगी।राकेश यादव न भी गुरु के प्रति समर्पण भाव व श्रद्धापूर्ण गुरु के बताये रास्ते को अपनाने की बात कही।समाजसेवी रवीश पाण्डेय ने कहा कि गुरु ही सच्चा मार्गदर्शक होता होता जिसके बताये रास्ते का अनुशारण कर के जीवन को सफल बनाया जा सकता है।


_संकृत्यायन रवीश पाण्डेय_