_मिली खामियां लगाई फटकार,दिए निर्देश_
सलेमपुर, देवरिया। आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर में जिले के अपर मुख्य सचिव व जनपद के नोडल अधिकारी राजन शुक्ला साफ-सफाई,कूड़ा डंपिंग का निरीक्षण किया।इस दौरान अनेक खामियां पायी गयी जिसे लेकर संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिए।नगर में साफ-सफाई तथा कूड़ा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था न पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई व कूड़ा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था बनाये जाने के सख्त निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जगह जगह लगे सड़े गले फलों के ढेर व अन्य लगे कूड़े के अम्बार तथा नालियों की साफ सफाई व सैनिटाईजेशन का कार्य कराने का निर्देश दिया।
नोडल अधिकारी श्री शुक्ला सलेमपुर नगर निकाय में सफाई कार्यो का जायजा के दौरान कई जगह कूड़ा होने एवं साफ सफाई नहीं पाए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी अंकिता सिंह को सफाई कार्य को समुचित रूप से कराए जाने का निर्देश दिया। तहसील के निकट मुत्रालय में काफी गंदगी पाए जाने पर भी वे नाराज हुए और इसमें पानी आदि कनेक्ट करते हुए सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण मे ही विवेक इलेक्ट्रिकल वर्क शॉप पर 5 लोगों को बिना मास्क लगाए बैठे जाने पर उनपर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाए जाने हेतु कोतवाल सलेमपुर को निर्देशित किया।
आर एस एस नेता इन्द्रहास पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने कहा कि नगर में अनियमितताओं की बाढ़ सी है।साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न होने से नगर वासियों को संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है।नगर में कई कई दिनों तक कूड़े न उठने से उसमे से सड़ांध की बू आती है जिससे आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है।चारो तरफ फैली गंदगी व लगे कूड़े अम्बार नगर वासियों के लिए सबब बनता जा रहा है।टूटी सड़कें,चोक पड़ी नालियां आम बात बन गयी है।चेरो रोड की जर्जर अवस्था,सेंट जेवियिर्स रोड का खस्ता हाल साथ ही गांधी चौक से अस्पताल गेट तक जाने वाली सड़क अपनी दुर्दशा पर आंशू बहा रही है।वर्षो पहले बनी पानी की टंकी अभी तक चालू न हो सकी है,नगर में जगह जगह ख़राब पड़े वाटर नल नगर के विकास कार्यो का पोल खोल रहे हैं।लचर सफाई की व्यवस्था से आम जन की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय*