-संकृत्यायन रवीश पाण्डेय द्वारा
सलेमपुर, देवरिया। सी बी एस ई हाई स्कूल के परीक्षा में 94.4 प्रतिशत अंक पाकर खुशी ने अपने माता पिता साहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।सकरापार निवासी राकेश यादव की पुत्री खुशी यादव बचपन से ही एक मेधावी छात्र रही है। सदैव वह अपने कक्षा में पहले व दूसरे का तीसरे स्थान पर आती रही है।
परीक्षा परिणाम देखते ही खुशी के चेहरे पर प्रसन्नता की लहर दौड़ पड़ी।वह हिंदी में 99 नम्बर पाकर एक मिशाल कायम की है।उसका कहना है कि मै अपनी मातृभाषा व राष्ट्रभाषा के प्रति शुरू से ही विशेष ध्यान देती रही हूं जिसका परिणाम है कि सबसे अधिक मैंने हिंदी में नम्बर प्राप्त कर पाने में सफल रही हूं।अंग्रेजी में 93,विज्ञान में 92,गणित में 90 तथा सामाजिक विज्ञान में 98 नम्बर प्राप्त कर कुल 500 में 472 अंक पाकर 94.4 प्रतिशत अंक पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।खुशी अपनी सफलता का श्रेय पिता राकेश यादव व माता मीरा यादव को देते हुए कहा कि बचपन से ही मेरे माता पिता बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते रहे हैं।खुशी आगे चलकर डॉक्टर बन समाज की सेवा करना चाहती है।
खुशी की इस सफलता पर रवीश पाण्डेय,अनिल यादव,अरविन्द पाण्डेय,राजेश यादव,अरविन्द मिश्रा ने शुभकामना व बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।